Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भूस्खलन के चलते पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाइवे-707 पिछले 20 घंटे से बाधित

नाहन: पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाइवे-707 पहाड़ी दरकने से पिछले 20 घंटे से बंद है। इस कारण एनएच के दोनों तरफा वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। हालांकि, सड़क की बहाली का कार्य जारी है, लेकिन इसमें कुछ वक्त और लग सकता है। ये एनएच सोमवार शाम उत्तरी गांव के समीप भारी भूस्खलन से बंद हो गया था। मंगलवार को भी दिनभर एनएच बंद रहा। इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को कामकाजी लोगों को ज्यादा परेशानी ङोलनी पड़ी। मार्ग बंद होने से कई लोगों को रास्ते से ही लौटना पड़ा तो कई लोग पैदल सफर तय कर गंतव्य तक पहुंचे।

एनएच बंद होने के बाद मौके पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। उधर, एसडीएम शिलाई सुरेंद्र मोहन ने बताया कि उत्तरी गांव के पास एनएच सोमवार शाम से बंद है। मशीनरी मलबे को हटाने में जुटी हैं। जल्द इसे बहाल किया जाएगा। गौर हो कि ये हिमाचल प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर है जो अभी निमार्णाधीन है। 103 किलोमीटर लंबे इस एनएच पर 1350 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अलग-अलग कंपनियों द्वारा इसका कार्य किया जा रहा हैं। इस एनएच के निर्माण के दौरान कंपनियों पर अवैज्ञानिक कटाई के आरोप लगते रहे हैं। आलम ये है कि ये एनएच लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बन रहा है।

Exit mobile version