विज्ञापन

कुल्लू में तेज हवा से दिशा भटका पैराग्लाइडर, पेड़ पर अटकी महिला सैलानी

ग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पेड़ पर फंसे हुए पैराग्लाइडर के पायलट और महिला पर्यटक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

कुल्लू में ढालपुर के साथ लगते पीज की पहाड़ी में जहां इन दिनों पैराग्लाइडिंग का मजा लेने के लिए सैलानी आ रहे हैं तो वही खराब मौसम के चलते पैराग्लाइडिंग करवाने में भी पायलट को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में जब पीज की पहाड़ी से तीन पैराग्लाइडर पायलटो ने सैलानियों के साथ दोपहर के बाद ढालपुर मैदान के लिए उड़ान भरी। तो अचानक मौसम खराब हो गया। तेज हवाओं के चलते पैराग्लाइडर पायलट अपनी दिशा भटक गए। ऐसे में दो पैराग्लाइडर पायलटो ने आपात स्थिति में ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में लैंडिंग की। लेकिन एक पैराग्लाइडर पायलट रास्ता भटक गया और वह ढालपुर में ही वन विभाग के कार्यालय के बाहर एक बड़े पेड़ में लैंड किया। पैराग्लाइडर के फंसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर एकत्र हुए और उन्होंने इस बारे में अग्निशमन विभाग, पुलिस प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पेड़ पर फंसे हुए पैराग्लाइडर के पायलट और महिला पर्यटक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इससे पहले भी तेज हवाओं के चलते कई बार पैराग्लाइडर के पायलट अपना रास्ता भटक भटक चुके हैं। लेकिन गनीमत यह रही कि अभी तक कोई भी बड़ा हादसा पेश नहीं आया है। आज भी इस तरह का मामला पेश आने पर ढालपुर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और सभी ने मिलकर इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी भूमिका निभाई। पेड़ पर फंसी महिला सैलानी का नाम वैष्णवी निवासी कर्नाटक के रूप में सामने आया है वहीं महिला की हालत बेहतर है।

वहीं जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि तेज हवा के चलते यह घटना पेश आई। लेकिन इसमें पायलट की सूझबूझ के चलते सैलानी बिल्कुल सुरक्षित है। आने वाले समय में सभी पायलट को हिदायत दी जाएगी कि वह मौसम के हालत को ध्यान में रखते हुए ही उड़ान भरे।

Latest News