विज्ञापन

Paragliding Accident: दूसरे दिन भी हादसा, पैराग्लाइडिंग करते गिरा विदेशी पायलट, घायल

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली की पतालसू पीक में पैराग्लाइडिंग करता विदेशी पायलट संतुलन बिगड़ने से गिर गया। शुक्रवार को हुए इस हादसे में पर्यटक घायल हो गया है। पैराग्लाडिंग करते समय हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पर्यटन स्थल मनाली के पतालसू में विदेशी पैराग्लाइडर पायलट संतुलन बिगड़ने से.

- विज्ञापन -

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली की पतालसू पीक में पैराग्लाइडिंग करता विदेशी पायलट संतुलन बिगड़ने से गिर गया। शुक्रवार को हुए इस हादसे में पर्यटक घायल हो गया है।

पैराग्लाडिंग करते समय हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पर्यटन स्थल मनाली के पतालसू में विदेशी पैराग्लाइडर पायलट संतुलन बिगड़ने से गिर गया। शुक्रवार को हुए हादसे में सर्बिया का पायलट मिरोस्लाव प्रोडनोविक घायल हो गया है। पुलिस और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर उसे मनाली पहुंचाया। मनाली नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बीड़ बिलिंग की पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरकर पायलट मनाली के रोहतांग से सटे पतालसू पीक इलाके में पहुंच गया।

- विज्ञापन -
Image

Latest News