Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आनी के बागा सराहन में शुरु होगी पैराग्लाइडिंग, बागा सराहन ने हुआ सफल ट्रायल

जिला कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र के बागा सराहन में देश-विदेश से घूमने आने वाले सैलानी जल्द ही पैराग्लाइडिंग कर पाएंगे. बागा सराहन के बश्लेऊ जोत और मरोल से पैराग्लाइडिंग के तीन ट्रायल हुए। 800 और 300 मीटर की ऊंचाई से उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर पायलटों ने बागा सराहन में सफल लैंडिंग की। ट्रायल सफल रहने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के तकनीकी विंग से यहां पैराग्लाइडिंग को हरी झंडी दे दी है। जल्द ही अब यहां पर्यटकों के लिए पैराग्लाइडिंग शुरू कर दी है।

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के पायलट गिमनर साध ने बताया कि संस्थान द्वारा आउटर सराज के बश्लेऊ जोत क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग का ट्रायल किया गया है. यहां बश्लेऊ पास से बागा सराहन के ग्राउंड तक यह ट्रायल किया गया . जिसे टीम द्वारा सफल ट्रायल के बाद अब इस क्षेत्र में भी पैराग्लाइडिंग के किए हरि झंडी दे दी गई है. अब जल्द ही इस क्षेत्र में पर्यटक पैराग्लाइडिंग कर पाएंगे. गिमनर साध ने बताया कि इस क्षेत्र के पैराग्लाइडिंग शूर होने से पर्यटक इस खूबसूरत घाटी का दीदार कर पाएंगे. और इस क्षेत्र में पर्यटन को और भी बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version