रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : राजकीय महाविद्यालय ननखड़ी में ‘रोड सेफ्टी क्लब’ ननखडी इकाई द्वारा ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय परिवर से लेकर मैन बाजार ननखड़ी में विद्याभियों के छात्रों द्वारा लोगों को ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ को लेकर स्लोगन व नारों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ‘रोड सेफ्टी क्लब’ समन्वयक प्रो० पुनीता वर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।
वहीं, इस दौरान उन्होंने बताया कि यातायात संबंधी सरकारी नियम- कानूनों के साथ ही जब तक आमलोग पूर्णतः जागरुक नहीं होंगे, तब तक यातायात एवं सड़क दुर्घटना की समस्या बनी रहेगी। उन्होंने लोगों से नियमों को जानकर, उसे व्यावहारिक रूप से पालन करने की अपील की है। उन्होंने चिंता व्यक्त किया कि विशेष रूप से टीनएजर्स युवाओं द्वारा यातायात नियमों के पालन न कर पाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं के लोग अधिक शिकार हो रहे हैं।
ऐसे में लगातार इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन से ही समस्याओं का निदान संभव है, जिसको लेकर उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपिल की है। इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य डॉ. इन्द्र सुरयान, प्रो. विजय ठाकुर, प्रो. देव नेगी, प्रो० शामिल नलवा, प्रो. ललित भी मौजूद रहे।