Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दुधिया नाग मंदिर में ननखरी क्षेत्र के लोगों ने हर्षोंउल्लास के साथ मनाई नाग पंचमी

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : शिमला जिले के ननखरी क्षेत्र में प्रसिद्ध दुधिया नाग देवता के मंदिर में आज नाग पंचमी बढ़े ही हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान ननखरी क्षेत्र के सैकड़ों की तादाद में लोग यहाँ पर पहुंचे जिन्होने यहाँ पर मंदिर में आकर पुजा अर्चना की और नाग देवता का आशीर्वाद लिया।

वहीं इस दौर दुनिया नाग देवता मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस उपलक्ष्य पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। यहाँ पर हर साल नाग पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के लोग पहुंचे हैं। वहीं इस दौरा ग्राम पंचायत प्रधान थाना ननखरी राजेश कुमार ने बताया कि यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से बेहद खुबसूरत स्थान है।
यहाँ पर फाली लोग देवता जी के दर्शन करने व घुमने के लिए पहुंचे हैं।

उन्होंने बताया कि इस स्थान पर प्राकृतिक दो झीलें भी मौजूद है, जिनके दिदार करने के लिए लोग काफी इच्छुक रहते हैं। यहां पर यह स्थान बेहद खुबसूरत व रमणीय है। ऐसे में इस स्थान को और खुबसूरत बनाने की आवश्यकता है और पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की जरूरत है, ताकि यह स्थान उभर सके और यहाँ पर बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल सके इसके लिए सरकार व स्थानीय लोगों को पहल करने की आवश्यकता है।

Exit mobile version