Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Shimla में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान, पैदल चलने को हुए मजबूर

शिमला : राजधानी शिमला में आए दिन सुबह और शाम को लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हो गए हैं। बालूंगज से बस स्टैंड, 103 से विधानसभा, लक्कड़बाजार से विक्ट्री टनल, छराबड़ा से ढली, संजौली से छोटा शिमला तक पीक हावर्स में लगने वाले ट्रैफिक जाम ने लोग तंग आ चुके हैं। वीरवार सुबह भी लोग जाम में परेशान दिखे। क्रॉसिंग से विधान सभा तक सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम लगा रहा। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को बसों से उतरकर पैदल जाना पड़ा। वहीं ऑफिस जाने वाले कर्मचारी भी काफी देर तक पहले तो ट्रैफिक जाम खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब सड़कों पर थमे गाड़ियों के पहिए, नही हिले तो कर्मचारियों को भी पैदल जाने पर मजबूर होना पड़ा। आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम के बारे में लोगों ने कहा कि यह कोई नहीं बात नहींरोज की बात हो गई है, पुलिस के बस का कुछ भी नहीं।

बता दें कि शिमला में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा रहती है। इस वजह से ट्रैफिक जाम लग रहा है। खासकर ट्रैफिक जाम की ज्यादा परेशानी बालूंगज से बस स्टैंड, छराबड़ा से ढली, संजौली से छोटा शिमला और 103 से विधानसभा तक लोगों को जाम की परेशानी ङोलनी पड़ रही है। हालांकि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस के ट्रैफिक जवान सारा दिन फील्ड में ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन 10 मिनट के सफर में लोगों को डेढ़ से 2 घंटे लग रहे हैं। पुलिस के 106 जवान अलगअलग जगहों पर तैनात हैं, जो ट्रैफिक क्लियर करने की कोशिश कर रहे हैं। उधर इस मामले में डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज का कहना है कि ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की पूरी कोशिश की जा रही है। विधान सभा की वजह से 103 से विधानसभा तक रुक-रुककर गाड़ियां चलाई जा रही हैं, लेकिन लोगों को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए जवान फील्ड में तैनात हैं।

Exit mobile version