Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिलेंडर 200 रुपये सस्ता होने पर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व को दी बधाई

सूजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्चना चौहान में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कैबिनेट ने राखी से पहले गरीब महिलाओं को तोहफा दिया है। कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। इससे सभी गैस उपभोक्ताओं को 200 रुपये गैस सिलेंडर सस्ता मिलेगा।

महिला मोर्चा अर्चना चौहान ने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर कम किए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 75 लाख महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस योजना के तहत उनको फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे। इसके लिए उनको एक रुपये भी नहीं देना पड़ेगा। बल्कि पाइप, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।

आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी थी, जबकि 200 रुपये का अतिरिक्त सब्सिडी का अलग से लाभ मिलेगा। इस तरह अब उज्जवला योजना के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

Exit mobile version