Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi की गारंटी ने बदला लाभार्थियों का जनजीवन : रचना शर्मा

शिमला (गजेंद्र) : नगर निगम शिमला के कसुम्पटी वार्ड में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” पहुंची, जिसका वार्ड पार्षद रचना शर्मा के नेतृत्व में लोगो व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस यात्रा के माध्यम सेलोगो को सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच का कैंप भी आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी किए गए। वहीं आभा कार्ड भी निशुल्क बनाए गए। इस यात्रा में लाभार्थियों व लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया।

आयुष्मान, आधार कार्ड, उज्ज्वला योजना ,मातृशक्ति योजना, स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना सहित अनेक केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी गई। इस यात्रा के दौरान कसुम्पटी वार्ड के लाभार्थियों ने केंद्र की मोदी सरकार को विभिन्न योजनाएं लागू कर फील्ड में पहुंचाने का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें योजना का लाभ मिला है, ऐसे में हमारा जनजीवन आगे बढ़ा है।

यात्रा के दौरान पार्षद व भाजपा महिला नेत्री रचना शर्मा ने ग्रामीणों से मिलकर भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर व्यापक चर्चा की। रचना ने बताया की वार्ड में अनेक महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला हैं। वह अब गैस सिलेंडर का उपयोग कर पा रही हैं, जिसका उन्हें पहले कभी सोचा भी नहीं था। उन्होंने बताया कि कोविड काल में सरकार ने 3 बार मुफ्त में सिलेंडर प्रदान किया है, जिससे लोगों जीवन सुखद बना है।

रचना शर्मा ने कहा कि लोग इस यात्रा में उत्साहित हैं और योजनाएं लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह यात्रा, शहरों, ग्रामीणों के बीच सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और समस्याओं का समाधान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पर सबको भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों में विकास को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 2024 में 350 से अधिक सीट लोकसभा में जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैट्रिक बनॉएगे। इस अवसर पर जयराम गोल्डी, राजेश सैनी, पूर्व डिप्टी में राकेश शर्मा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व अन्य लाभार्थी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version