Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऊना में फर्जी कृषि अधिकारी बनकर लोगो को ठगने वाली महिला को पुलिस ने पांवटा साहिब से किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश एक शांत प्रियप्रदेश है और दूर-डदराज से लोग हिमाचल प्रदेश में स्कून भरी जिंदगी जीने के लिए कुछ दिन की छुट्टियों पर आते हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश की बदलती फिजाओं में भी अब गर्माहट आनी शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश में भी अब लोग प्रदेश की बोली वाली जनता को नए-नए तरीकों से ठगने का काम कर रहे हैं ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से सामने आया है जहां एक महिला द्वारा फर्जी कृषि अधिकारी बनकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में कुछ लोगों जब ठगी का शिकार हुए इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस फर्जी महिला कृषि अधिकारी को पकड़ने के लिए अपनी जांच पड़ताल शुरू की पुलिस ने शिकायत दर्ज किए जाने के कुछ समय बाद इस महिला को हिमाचल प्रदेश के पपांवटा साहिब से अरेस्ट किया है। उसको कोर्ट में पेश किया गया है यहां पर कोर्ट ने फर्जी कृषि अधिकारी महिला को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया एक महिला जो अपने आप को कृषि अधिकारी बताकर लोगों को नौकरी और सरकारी योजनाओं का लाभ देने की एवज में झांसा देकर लोगों से ठगी कर रही थी। लोगों द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के बाद महिला को अरेस्ट किया गया है। एसपी ने कहा है कि इस मामले में इस महिला के साथ अगर और कोई भी अन्य व्यक्ति या महिला शामिल है उसको भी जल्द अरेस्ट किया जाएगा उन्होंने कहा है कि अगर किसी और व्यक्ति के साथ भी इस महिला ने ठगी की है तो वह भी पुलिस के पास आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

 

 

 

Exit mobile version