बिलासपुर कोर्ट के बाहर हुए गोलीकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी व पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित

बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित व पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे पुरंजन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को कोर्ट परिसर के बाहर से पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की है। मुख्य आरोपी को प्रदेश हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली थी। हाईकोर्ट ने आरोपी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के उपरांत आरोपित को दिनांक 27 जून यानी गुरूवार सुबह 10 बजे तक पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए थे। एस पी बिलासपुर विवेक चहल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News