रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला से चोरी हुआ लगभग 5 लाख रुपए का सोना चंद घंटों में बरामद कर लिया। यह घटना जिले में चर्चा का विषय बन गई है और महिला ने पुलिस के इस कार्य के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार व्यक्त किया है।
महिला की पहचान रक्षा पत्नी महेश राज गांव चिड़गाव तहसील रोहडू जिला शिमला की रहने वाली है। घटना के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका कीमती सोना व चांदी चोरी हो गया थाए और उसे बड़े नुकसान का डर था। महिला ने बताया वह रोहडू से रामपुर लवी मेले के लिए बस में आ रही थी।
जब रामपुर में पहुंची तो उसी समय उसका बैग एक्सचेंज को गया था। जब बैंग को खोलकर देखा गया तो उसमें मेरा कोई भी सामान नहीं था। इसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए मेरे सोने को आज मुझे लौटा दिया है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वीरवार को पुलिस थाना रामपुर बुशहर में शिकायत दर्ज कराई थी।
जस पर कार्य करते हुए पुलिस की टीम ने निरमंड से नेपाली मूल के व्यक्ति से सोना बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख के करीब है। डीएसपी ने बताया कि आज महिला के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह नेपाली मूल का युवक भी इमानदार निकला जिसने सोने को वापस सही तरह से लौटा दिया।