Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Good Friday के दिन क्राइस्ट चर्च शिमला में प्रार्थना सभाओं का हुआ आयोजन

शिमला (गजेंद्र) : आमतौर पर सभी पर्व त्योहार बड़े ही धूमधाम और खुशियों के साथ मनाए जाते हैं, लेकिन गुड फ्राइडे ऐसा पर्व है, जिसे प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए इसे ब्लैक फाइडे भी कहा जाता है और इस दिन लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद कर शोक जताते हैं। शिमला में भी एतिहासिक क्राइस्ट चर्च मे भी आज प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया।

शिमला के क्राइस्ट चर्च के पादरी सोहन लाल ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था। इसलिए लोग इस दिन को शोक के रूप में भी मनाते हैं। इस दिन प्रभु यीशु के शिक्षाओं का स्मरण किया जाता है और प्रार्थना की जाती है।

Exit mobile version