Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’ की थीम पर रामपुर में किया कार्यक्रम का आयोजन

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’ की थीम पर रामपुर में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत रामपुर की लबाना सदाना पंचायत में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण के स्तर को कम करने के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान महिला एंव बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर गानवी सर्कल योगराज ने बताया कि इस दौरान महिलाओं को जागरूक किया गया। कैसे अपना व अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखना है इसको लेकर बारिकी से जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं द्वारा प्राकृतिक तरीके से पैदा किए गए लोकल अनाजों से कई तरह के पकवान भी तैयार किए गए। जिसके महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

पोषण माह का उद्देश्य
पोषण माह का उद्देश्य सामुदायिक गतिविधियों के जरिए छोटे बच्चों और महिलाओं में कुपोषण दूर करने एवं सभी के लिए स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करना और इसमें लोगों की भागीदारी को बढ़ाना है। पोषण अभियान का उद्देश्य भूख और कुपोषण को समाप्त करने के प्रयासों में मजबूती लाना है। यह प्रसव पूर्व देखभाल, आहार और स्तनपान पर ध्यान केंद्रित करके गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोर लड़कियों के पोषण में सुधार लाना है।

Exit mobile version