विज्ञापन

जोगिंदर नगर में विद्युत कर्मियों का निगम प्रबधन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन

विद्युत कर्मियों का निगम प्रबधन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन

जोगिन्द्रनगर विद्युत मंडल,बस्सी पावर हाउस,तथा विद्युत व्यास वैली के तहत काम करने वाले विद्युत बोर्ड के कर्मचारीयों को दिसम्बर माह का वेतन तथा पेंशन की अदायगी नहीं होने पर बुधवार को सैकडों विद्युत बोर्ड के कर्मचारीयों ने अलग-अलग जगह दोपहर डेढ से दो बजे तक अपने -अपने कार्यलय के बाहर प्रर्दशन किया तथा निगम प्रबधन के विरुद्ध नारेबाजी की।

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड इम्पालाईज युनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित कुमार, जोगिन्द्रनगर विद्युत व्यास वैली के शाखा अध्यक्ष कमल सिंह, जोगिन्द्रनगर इकाई के प्रधान दीपकुमार, ने कहा कि प्रदेश विद्युत बोर्ड के ढुल मुल रवैया के कारण आज निगम के कर्मचारियों के सामने यह नौबत आई है कि कर्मचारीयों को समय पर न तो वेतन का भुगतान किया जा रहा है न ही पैशनर्ज को पेंशन दी जा रही है। उन्होनेे बोर्ड में स्थायी प्रबंध निदेशक की नियुक्ति की मांग की ताकि बोर्ड का कार्य सुचारू रूप से चल सके। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि निगम की गलत नीतियों के कारण आज बिद्युत बोर्ड ब्लैक बोर्ड बनता जा रहा है जिस कारण बोर्ड अपने कर्मचारियों को वेतन व पेंशन देने में असमर्थ है। उन्होने कहाकि समय रहते बोर्ड उचित निर्णय नहीं लेता है तो अपने हक के लिये अन्य रास्तों को सोचने बारे मजबूर होगें।उन्होंने कहा कि जिसकी जिम्मेवारी सरकार व बोर्ड प्रबंधन की होगी। इस धरने में कुलदीप चौहान,विजय जसवाल,विशन दास बहल,ज्ञान चंद,गंगा राम ने भी सम्बोधित किया।

Latest News