Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मजदूरों की गैर कानूनी छंटनी को लेकर SJVN प्रबंधन कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन ठेका मजदूर यूनियन ने गोसाईं में काम कर रहे मजदूरों की गैर कानूनी छंटनी को लेकर बायल में सतलुज जल विद्युत निगम प्रबंधन (SJVN) के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, मनोज और रामकृष्ण ने कहा कि रामपुर हाइड्रो प्रोजेक्ट के गोसाईं एडिट में मजदूर पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं। अचानक 25 मार्च 2023 को बिना किसी पूर्व सूचना के ठेकेदार ने मजदूरों को काम पर आने से मना कर दिया। इसको लेकर यूनियन ने लिखित में प्रबंधन को गैर कानूनी छंटनी को लेकर प्रबंधन को सूचित किया। परंतु सतलुज जल विद्युत निगम के प्रबंधन ने ठेकेदारों को मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है।

मजदूर नेताओं ने कहा कि मजदूरों को कानूनन छंटनी लाभ, नोटिस पेमेंट, बोनस और 2 सालों की कानूनन अर्जित छुट्टियों के वेतन दिए बिना ही मनमाने तरीके से काम से निकाला है। मजदूर नेताओं ने प्रबंधन को चेताया कि जब तक मजदूरो को कानूनन छंटनी लाभ नहीं दिया गया तो 15 मई के बाद 412mw के प्रबंधन के खिलाफ भूख हड़ताल और नीरथ प्रोजेक्ट मैं भी ठेकेदार का काम बंद किया जाएगी जिसकी जिम्मेदारी SJVN की होगी प्रदर्शन में संतोष, मुकेश,सुरेश, सुरजीत, गोविंद, लायक राम आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version