शिमला नगर निगम वार्ड-27 कुसुम्पटी से Rachna Jhina Sharma ने भरा नामांकन पत्र

शिमला: शिमला नगर निगम के लिए कसूती वार्ड 27 से भाजपा प्रत्याशी रचना झीना शर्मा ने नामांकन भरने के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र जोश और उत्साह के साथ भरा। इस अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ में नारेबाजी के बीच रचना शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया और डीसी ऑफिस.

शिमला: शिमला नगर निगम के लिए कसूती वार्ड 27 से भाजपा प्रत्याशी रचना झीना शर्मा ने नामांकन भरने के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र जोश और उत्साह के साथ भरा। इस अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ में नारेबाजी के बीच रचना शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया और डीसी ऑफिस से उन्हें अपना नामांकन पत्र भरा। इस अवसर पर पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज व कुसुम्पटी के प्रभारी विधायक प्रकाश राणा ने विशेष रूप से अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया।

रचना शर्मा अपना नामांकन पत्र भरने के साथ ही प्रचार अभियान को भी तेज कर दिया है। इस अवसर पर प्रकाश राणा ने कहा कि पार्टी में सशक्त प्रत्याशी मैदान में उतारा है। शिमला नगर निगम को स्मार्ट बनाने के लिए भाजपा को सत्ता में लाना जरूरी है ।उन्होंने कहा कि हम भी घर दस्तक देंगे और कुसुम्पटी वार्ड में जीत तय हैं। पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रचना शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता है ,कुसुम्पटी के कार्यकर्ता मिलकर काम कर जीत करेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News