Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कहर बनकर बरसी बारिश…सड़कों और घरों में घुसा मलबा, रेस्टोरेशन वर्क शुरू

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बीते दिनों हुई बारिश के नुकसान के बाद अब रेस्टोरेशन वर्क शुरू हो चुका है। ऐसी में कुल्लू के ढालपुर स्थित वार्ड नंबर 8 और 11 के पास भी कल अत्यधिक बारिश से नुकसान हुआ था। ऐसे में अब इस जगह भी रेस्टोरेशन वर्क शुरू के दिया गया है।

कुल्लू के रहने वाले योगराज ने बताया कि कल बारिश होने से उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान उनके घरों में भी मालवा और पानी आने से निचली मंजिल में नुकसान हुआ है।

मोहर सिंह ने बताया कि बारिश के पानी से उनके घरों में मलबा आ गया था। इस दौरान कल दिन भर उन्हें मालवा निकलना पड़ा। उन्होंने नगर परिषद से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द नालियों की निकासी का काम किया जाए ताकि बरसात के दिनों में इस तरह का नुकसान न झेलना पड़े।

वहीं निजी होटल में काम कर रहे मैनेजर ने बताया कि बीते कल हुई बारिश से उनके होटल में भी पानी घुस आया था। ऐसे में होटल की रिसेप्शन और रेस्तरां में नुकसान हुआ है। इस दौरान सड़को पर भी मालवा आने से लोगों को चलना तक मुश्किल होगा था।

वहीं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि अब कुल्लू में बरसात से हुए नुकसान की बहाली का कार्य जारी है। ऐसे में अब सड़को को बहाल किया जा रहा है।

Exit mobile version