सूजानपुर (गौरव जैन): भाई बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व बाल आश्रम सुजानपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर बल आश्रम के सभी बच्चों को राखियां बांधी गई मिठाइयां बांटी गई इसके साथ-साथ बच्चों को बर्गर पिज़्ज़ा एवं अन्य पकवान भी भरोसे गए इस दिन को यादगार बनाने के लिए बाल आश्रम के बच्चों को सुजानपुर के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल शिव धाम पार्क की सेर करवाई गई यहां बच्चों ने खूब मस्ती की इस मौके पर बाल कल्याण सूजानपुर कार्यालय के अधीक्षक विकास शर्मा सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे बताते चले कि राज्य सरकार के निर्देश पर बाल आश्रम सुजानपुर के सभी बच्चों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है