Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राम सिंह मियां बने एपीएमसी कुल्लू लाहौल के चेयरमैन, कहा किसानों और बागवानों की समस्या का करेंगे समाधान

कुल्लू: बंजार विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले राम सिंह मियां एपीएमसी कुल्लू व लाहौल के चेयरमैन बन गए हैं। वीरवार को ए पी एम सी के सभी सदस्य ढालपुर उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे और सभी सदस्यों ने राम सिंह मियां पर सहमति जताई। उसके बाद डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी। इसके बाद डीसी कार्यालय के बाहर सैंकड़ों समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और उसके बाद में राम सिंह मियां ने एपीएमसी कार्यालय जाकर अपना पदभार संभाला। इस अवसर पर राम सिंह मियां ने बताया कि एपीएमसी के माध्यम से किसान-बागबानों के लिए रोड़ मेप बनाया जाएगा और जो भी समस्याएं सामने होगी उनका निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा तथा विपणन की स्थिती को सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू में भारी आपदा आई थी और इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार खासकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यहां स्वयं बैठकर राहत कार्य किया और सभी फंसे 75 हजार पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। वहीं जिला कुल्लू में भी एपीएमसी को 12 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। अब इस नुकसान से उबरने के लिए भी एपीएमसी के द्वारा प्रयास किए जाएंगे। जिला कुल्लू  में सेब  सीजन भी अब शुरू हो गया है। सेब सीजन के दौरान भी बागवानों को दिक्कतें ना उठानी पड़ेगी। इसके लिए वे विभिन्न सब्जी मंडियों का दौरा करेंगे और जगह-जगह बागवान तथा आढ़तियों के साथ भी बैठक की जाएगी

Exit mobile version