Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केन्द्र में भाजपा सरकार से आई राशि का रामपुर कांग्रेस झूठा श्रेय लेने का कर रही प्रयास : युवा प्रवक्ता अविनाश कायथ

रामपुर बुशहर: रामपुर भाजपा मंडल के युवा प्रवक्ता अविनाश कायथ ने बताया कि रामपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता सस्ती लोकप्रिय टिक्कर खमाडी सड़क पर लेना चाह रहे है। उन्होंने बताया कि इस बात को भलीभांति सब लोग जानते हैं कि टिक्कर खमाडी सड़क की डीपीआर भाजपा द्वारा तैयार करने के बाद केंद्र सरकार को भेजी गई है और अब पैसा भी केंद्र सरकार से मंजूर हो चुका है ! लेकिन बिना कुछ किए ही रामपुर कांग्रेस इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रही है!

टिकट खमाडी सड़क के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से यह राशि आज टिक्कर खमाडी सड़क के लिए स्विकृत हुई है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकाल में जल जीवन मिशन के तहत भी बेहतरीन कार्य हुए हैं! नरेण पंचायत में 14 करोड की राशि से पेयजल योजना का कार्य हो रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा, वहीं इसके साथ सुंगरी बहाली सड़क हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है! इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया था। इस सड़क की भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फेस 3 के लिए डीपीआर बनाकर भेज दी गई है। अब केंद्र सरकार से इसके लिए जल्द ही पैसा आएगा और इसका कार्य भी केंद्र सरकार के सौजन्य से किया जाएगा। इस पर भी रामपुर की कांग्रेस राजनीति का करने का प्रयास करेगी।

उन्होंने बताया कि जो संस्थान बंद किए गए हैं उससे पहले क्षेत्र के लोगों से उनकी समस्याओं को जानना बेहद जरूरी था। आज क्षेत्र के लोग संस्थान को बंद करने के बाद परेशान हो रहे हैं। यदि लोग उसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे तब उन्हें बंद किया जाना चाहिए था। लेकिन लोगों को उन संस्थानों का लाभ मिलना शुरू हो गया था। इस दौरान युवा अध्यक्ष रामपुर नागेश, विकास लामा, कुनाल गोयल भी मौजूद रहे।

 

Exit mobile version