Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुल्लू में आज रेड क्रॉस सोसाइटी की हुई बैठक, वार्षिक मसलों को लेकर हुई चर्चा

कुल्लू में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डीसी तोरुल एक रवीश ने की। इस दौरान रेड क्रॉस के वार्षिक मसलों को लेकर चर्चा की गई, साथ ही वार्षिक ऑडिट के लिए चार्टेड अकाउंटेंट की नियुक्ति को लेकर भी मंजूरी दी गई। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव वीके मौदगिल ने बताया की आज की बैठक में वार्षिक कामों को लेकर चर्चा की गई है। रेड क्रॉस के अंतर्गत कुल्लू जिला में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, अर्ली इंटरवेंशन सेंटर तथा नशे की रुग्णता से ग्रस्त महिलाओं के लिए इरका केंद्र संचालित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे से ग्रसित होने को एक टेबू के रूप में न लेते हुए इसका एक बीमारी की तरह समझना चाहिए तथा सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में इस बात को सुनिश्चित करें कि अपने जिला एवं प्रदेश के बच्चे और बच्चों को इस बीमारी से बाहर निकालने के लिए इलाज ही एकमात्र तरीका है। रेड्क्रस के माध्यम से गरीब तथा ज़रूरतमंद लोगों के कल्याण में सहयता कि जाती है तथा अब जिला में उपमंडल स्तर पर रेड क्रॉस की इकाइयां गठित हो चुकी है। बंजार तथा निरमंड में रेडक्रॉस भवन के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है शीघ्र ही यहां पर भवन का निर्माण आरंभ किया जाएगा साथ ही आनी तथा मनाली में रेडक्रॉस भवन के लिए भूमि को चयन करने का भी कार्य चल रहा है।

Exit mobile version