भरमौर (महिंद्र पटियाल): डी ए वी पव्लिक हाई स्कूल भरमौर में वीरवार को श्रावणी पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के अध्यापकों के साथ बच्चों ने हवन किया और आर्य सामाजिक भवन के माध्यम से बच्चों को आर्य समाज के नियमों और महत्व को बताया गया स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें श्लोकोच्चारण ,भजन गायन,वेद प्रचार आदि कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य कमल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने बच्चों को आर्य समाज के नियमों का पालन कर अपने जीवन में उतारने के लिए कहा , स्कूल के अध्यापक , अध्यापिकाओं में नागेश कुमार , कुंदन ठाकुर, कमलेश कुमार , संजय कुमार,विजय कुमार, अनिता देवी,इंदु वाला, गीतांजलि शर्मा,सोनिका महाजन, रश्मि ,शिवानी,नीलम देवी, पिंकी देवी, दिनेश , सुरेखा देवी पम्मी देवी उपस्थित रहे।