Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शीतकालीन सत्र के दौरान तपोवन में लागू होगी धारा-144

धर्मशाला (यशपाल दरगेलिया) : कुछ दिन पहले लोकसभा की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। जोरावर स्टेडियम के आगे बिना जांच के किसी भी वाहन या व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाएगा। करीब 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से विधानसभा व आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा कर्मियों की संख्या को भी इस बार बढ़ाया जा रहा है। पंजाब व जेएंडके बार्डर एरिया से लेकर तपोवन तक पुलिस अलर्ट पर रहेगी।

पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेसियों के साथ ज्वाइंट दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर प्लान बनाया। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान तपोवन में धारा-144 लागू रहेगी। जोरवार स्टेडियम से आगे कहीं भी भीड़ इक्कठी नहीं हो पाएगी। न ही लाउडस्पीकर चलाए जा सकते है।

ड्रोन -कैमरों से रहेगी नजर

कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस अलर्ट रहेगी और सुरक्षा एजेंसियों के साथ योजना की गई है। उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश में आगामी योजना पर काम किया जाएगा। करीब 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

Exit mobile version