शिमलाः आईजीएमसी में सुरक्षा कर्मी और प्रबंधन के बीच टकरार बढ़ता ही जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार को सुबह अपने कमर में पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की गई कि उनका वेतन जारी किया जाए। आईजीएमसी सुरक्षा यूनियन के महासचिव प्रवीण शर्मा ने कहा है कि उन्हें वेतन को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि हाईकोर्ट ने भी 7 तारिक तक वेतन देने का निर्देश दिया है।
इसके बाबजूद उन्हें समय पर वेतन नही मिल पा रहा है। सुरक्षा यूनियन ने एक मांग पत्र आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ सीता ठाकुर को सौंपा है जिसमे आरोप लगाया है। प्रशासन की लापरवाही उन पर भारी पड़ रही है, जिसके कारण उन्हें घर चलाने में काफी मुश्किल हो रही है।