शास्त्री श्री मुनि उपेंद्र जी महाराज का सुजानपुर पहुंचने पर जैन समाज ने किया भव्य स्वागत

सुजानपुर (गौरव जैन) : जैन गुरु शास्त्री श्री मुनि उपेंद्र जी महाराज एवं उनके पांच शिष्यों द्वारा मंगलवार को सुजानपुर शहर में प्रवेश किया गया। वह आगामी कुछ दिनों तक सुजानपुर में रुकेंगे। इसके बाद आगामी बिहार करेंगे। शास्त्री श्री उपेंद्र मुनि जी महाराज अपने पांच शिस्यो सहित मंगलवार प्रातः 8:00 बजे के करीब सुजानपुर.

सुजानपुर (गौरव जैन) : जैन गुरु शास्त्री श्री मुनि उपेंद्र जी महाराज एवं उनके पांच शिष्यों द्वारा मंगलवार को सुजानपुर शहर में प्रवेश किया गया। वह आगामी कुछ दिनों तक सुजानपुर में रुकेंगे। इसके बाद आगामी बिहार करेंगे। शास्त्री श्री उपेंद्र मुनि जी महाराज अपने पांच शिस्यो सहित मंगलवार प्रातः 8:00 बजे के करीब सुजानपुर शहर पहुंचे नादौन जिला हमीरपुर से बीते कल सोमवार को पैदल सुजानपुर की ओर निकले थे, जिसके बाद उन्होंने करीब आधा सफर 15 किलोमीटर सोमवार को ही तय कर लिया था और वह गांव जीहन में रात्रि विश्राम के लिए रुके, वहां से मंगलवार प्रात करीब 6:00 बजे चले और 8:00 सुजानपुर शहर पहुंच गए।

जैन समाज सुजानपुर के कुछ लोग उनके साथ पैदल मार्च करते हुए सुजानपुर पहुंचे। सुजानपुर प्रवेश द्वार नजदीक कांगड़ा बैंक पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जैन समाज के लोगों ने धर्म गीत भजन गाकर उनका शहर में प्रवेश करवाया। जैन मुनि प्रतिदिन कथा प्रवचन मंगल पाठ करेंगे। बाजार में पहुंचकर जैन मुनि शास्त्री श्री उपेंद्र जी महाराज ने समाज के उप प्रधान अरुण जैन की दुकान पर पहुंचकर मंगल पाठ सुनाया। वहां से विहार करते हुए जैन स्थानक की ओर बढ़ गए।

बताते चलें कि जैन मुनि कहीं भी जब भ्रमण करते हैं एक शहर से दूसरे शहर पहुंचते हैं तो केवल पैदल चल कर ही सफर तय करते हैं। नंगे पाव उनका विचरण होता है। जैन मुनि की यही अलग पहचान है मुख पर मुख पट्टी लगाकर जियो और जीने दो ,अहिंसा परमो धर्म का संदेश देते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News