Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sujanpur पहुंची शौर्य रथ यात्रा, यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

सुजानपुर (गौरव जैन) : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा पहली से पांच अक्टूबर तक निकली जा रही शौर्य रथ यात्रा मंगलवार तीन अक्टूबर को सुजानपुर पहुंची। सुजानपुर पहुंचने पर इस रथ यात्रा का भव्य शानदार और जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने बताया कि सुजानपुर शहर के ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में यह शौर्य रथ यात्रा पहुंची है। इससे पहले संकट मोचन हनुमान मंदिर भलेठ में भी इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम को समर्पित यह शौर्य रथ यात्रा सुजानपुर से होते हुए बगेड़ा में बनाए गए राम धाम पहुंचेगी और यहां से आगे प्रस्थान करते हुए समीरपुर और आवाहदेवी पहुंचेगी।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Andhra Pradesh में एक शख्स को एक महीने का आया इतने करोड़ का बिजली बिल, दुकान मालिक देखकर हुआ हैरान

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य करवा कर देश के सनातनियों का मान सम्मान बढ़ाया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आने वाले नए वर्ष 2024 में भव्य राम मंदिर का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और विधिवत इस भव्य राम मंदिर को जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पूरे देशवासियों के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि राम लला अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः देवरिया नरसंहार : सदमे में है आठ साल का बच्चा, Police कर रही जांच 

इससे पहले शौर्य जागरण यात्रा मंगलवार प्रातः संकट मोचन मंदिर भलेठ से निकलते हुए सुजानपुर मुरली मनोहर मंदिर पहुंची। यहां सैकड़ों लोगों ने भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया। भजन कीर्तन का आयोजन करके नारी शक्ति ने भगवान श्री राम को याद करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। यह यात्रा सुजानपुर बस स्टैंड से होते हुए मुख्य बाजार में प्रवेश करके आगामी गंतव्य की ओर बढ़ गई।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Karnataka में कार और ट्रक की हुई टक्कर, मां और बच्चा जले जिंदा

इस मौके पर पंकज भारतीय प्रांत सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद नरेश कपिल, अध्यक्ष जिला विश्व हिंदू परिषद शेर सिंह ठाकुर, सुजानपुर परखंड अध्यक्ष सुरेश रागड़ा, शौर्य यात्रा प्रमुख प्रकाश सड़ियाल शौर्य, यात्रा सह प्रमुख स्वागत समिति अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, पंडित देवराज शर्मा, संयोजक सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहें। यात्रा में शामिल लोगों को प्रसाद स्वरूप हलबा-चने वितरित किए गए। इसके साथ-साथ लोगों को चाय-पान भी करवाया गया।

Exit mobile version