विज्ञापन

शिमला HPU के कुलपति ने गिनाई तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां

प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने HPU के कुलपति के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है।

- विज्ञापन -

शिमला: प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने HPU के कुलपति के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। परीक्षाओं में पारदर्शिता के साथ समय पर परिणाम निकालने का कार्य HPU ने किया है। नई शिक्षा नीति को भी लागू किया गया है। बीएड कोर्स अब चार साल में होगा जिसके लिए HPU ने क्वालीफाई किया है।

HPU को आत्मनिर्भर करने का कार्य चल रहा है और संसाधन जुटाने के काम चल रहा है।40 से 50 करोड़ का राजस्व खुद के साधनों से अर्जित करने वाला है।HPU का ग्रेड ए मेंटेन रखा गया है। प्रदेश विश्व विद्यालय ने 1300 रिसर्च पेपर और 500 पुस्तके प्रकाशित की है साथ ही 15 पेटेंट्स भी लाए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय गेस्ट हाउस और हॉस्टल बनाने के लिए कार्य चल रहा है ताकि विश्व विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया जाए।24 करोड़ रुपए विश्व विद्यालय ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए खर्च किया जाना है। hpu के कैंपस टू की डीपीआर तैयार है।

एलुमनी मीट में HPU के 100 रत्नों को सम्मानित किया गया और एलुमनी भवन भी जल्द बनने जा रहा है। यूनिवर्सिटी में रिसर्च क्लब बनाने पर फोकस किया जाएगा।HPU में एडमिशन के दौरान अब छात्रों को नशा न करने की अंडरटेकिंग ली जाएगी ताकि नशे पर लगाम लगे। डिग्री के साथ स्किल कोर्स को मैंडेटरी किया जाएगा।

Latest News