Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Shimla : रोजगार मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

शिमला (गजेंद्र): पीएम मोदी ने आज रोजगार मेले के 11वें संस्करण में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री देश भर में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 37 स्थानों पर मौजूद रहे। शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने 100 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए।

इस रोजगार मेले में युवाओं को डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में नियुक्तियां होंगी। मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि कि अब तक दस रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके है 2024 तक दस लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है।

6 लाख 52 हजार युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का समग्र विकास हो रहा हैं। भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए रोजगार मेला आवश्यक कड़ी है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत होगी। एनडीए के नेतृत्व में सरकारें बनेगी। मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है जनता उसके आधार पर बीजेपी की चुनेगी।

Exit mobile version