Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भक्तों का इंतजार हुआ खत्म 14 से 27 जुलाई तक चलेगी श्री खंड महादेव जी की यात्रा 

रामपुर बुशहर: उतर भारत की दुर्गम यात्राओं में से शुमार महादेव श्री खंड यात्रा इस बार 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी। इस संदर्व में आज श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की बैठक समिति हॉल निरमंड में हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवम उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश, ने की। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों,यात्रा ट्रस्ट के सदस्यों और चायल, जुआगी के टैंट व्यापारियों के साथ श्री खंड यात्रा को लेकर चर्चा की।

प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। यात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि इस बार यात्रा को पांच सेक्टरों में बांटा गया है इसमें बेस कैंप सिंह गाड, बेस कैंप थाचड़ू, कुनशा,भीम ड्वार,और यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में प्रशासन द्वारा बेस कैंप स्थापित किए जाएंगे । इसमें सैक्टर  मजिस्ट्रेटों और उनके साथ पुलिस अधिकारी / इंचार्ज की नियुक्ति की जायेगी। इन बेस कैंप में मेडिकल स्टाफ,रेवनू,और रेस्क्यू टीम तैनात रहेगी। और यात्रा में पहली बार बचाव दल एसडीआरएफ (sdrf) की यूनिट को यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में तैनात की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री खंड यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया गया है इसमें ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल की खोल दिया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम मनमोहन सिंह,यात्रा ट्रस्ट के सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर, गोविंद प्रसाद शर्मा ,तहसीलदार जयगोपाल शर्मा,डीएसपी चंद्र शेखर कायथ,एक्सीन पीडब्ल्यूडी संजय शर्मा,डीएफओ चमन राव, एक्सीन आईपीएच किशोर शर्मा। पंचायत प्रतिनिधि सहित टैंट व्यापारी मौजूद रहे।

Exit mobile version