चंबा: चंबा में पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर और गौरीकुंड के बीच 22 अगस्त से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। आपको बता दे कि यह 11 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान भरमौर और गौरीकुंड के बीच दो कंपनियां मणिमहेश हेली टैक्सी सेवा उपलब्ध करवाएंगी। इस बार इस सेवा के लिए भरमौर उपमंडल प्रशासन की ओर से आमंत्रित की गई निविदा प्रक्रिया में दो कंपनियों ने भाग लिया था। न्यूनतम बोली और बातचीत के बाद किराया 3895 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है।
श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट के सदस्य सचिव एवं एडीएम भरमौर कुलबीर राणा ने बताया कि इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर और गौरीकुंड के बीच एकतरफा किराया 3895 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है। यह किराया दर पिछले वर्ष की तुलना में 605 रुपये कम है। यानि इस बार मणिमहेश तीर्थयात्रियों को कम किराए पर हवाई सेवा मिलने जा रही है। यदि कोई व्यक्ति चंबा से गौरीकुंड के बीच सीधी हवाई सेवा लेना चाहता है तो उसके लिए किराया 25 हजार रुपये प्रति यात्री तय किया गया है।
मणि महेश हेली टैक्सी सेवा के लिए 75 फीसदी ऑनलाइन और 25 फीसदी ऑफलाइन दैनिक कोटा बुकिंग तय की गई है। यह व्यवस्था हेली टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली दोनों कंपनियों की सहमति से की गई है। प्रशासन ने बताया कि इस बार श्री मणि महेश यात्रा ट्रस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर से गौरीकुंड या चंबा से गौरीकुंड हवाई सेवा लेने के इच्छुक यात्री ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। प्रशासन का मानना है कि इस बार मणि महेश स्नान को गर्म न्हौण (स्नान) बताया जा रहा है, ऐसे में ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। साथ ही हेलीकॉप्टर किराए में कमी होने से ज्यादा से ज्यादा लोग मणि महेश हेली टैक्सी सेवा का लाभ उठाना चाहेंगे।