Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चिंतपूर्णी में श्रीमद्भागवत पारायण सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का हुआ आयोजन 

चिंतपूर्णी (अमन शर्मा) : चिंतपूर्णी में श्रीमद्भागवत परायण सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हुआ है, जो कि 3 से 10 नवंबर तक चलेगा। इस महायज्ञ में आचार्य सुरेन्द्र शास्त्री ने कथा के चौथे दिन अपने प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए कहा कि अपने जीवन में यदि तीन काम किए हैं, तो आपका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता हैं। पहला काम कभी भी ब्राह्मण की निंदा न करें। कभी ब्राह्मण का अपमान न करें और हमेशा ब्राह्मण की डटकर सेवा करें।

उन्होंने कहा की आपने कभी जीवन में धर्म का साथ नहीं छोड़ा है, तो आपका काेई कुछ नहीं बिगड़ सकता। आचार्य ने कहा कि तीसरा काम भगवान का साथ न छोड़ा हो। इस भागवत में रोजाना दोपहर एक से चार बजे कथा की जा रही है। रात्रि कीर्तन रोजाना साढ़े सात से साढ़े आठ बजे किया जा रहा है। 10 नवंबर को सवा आठ बजे हवन डाला जाएगा और 10 नवंबर को ही दोपहर के समय भंडारा किया जाएगा। इस महायज्ञ का आयोजन विनोद कालिया पंकज कालिया के परिवार के साथ समस्त माईदास परिवार की तरफ से करवाया जा रहा है और काफी संख्या में लोग भागवत सुनने के लिए पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version