Snowfall भी कम नहीं कर पाई छात्राओं का जोश, पैदल चलकर पहुंची Kaza School

लाहौल स्पीतिः जिला लाहौल स्पीति में जहां बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई। तो वहीं पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी है। जिला लाहौल स्पीति के काजा उप मंडल की बात करें तो यहां पर भी 2 फुट से अधिक बर्फबारी हुई है, जिससे घाटी का जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है, लेकिन शिक्षा.

लाहौल स्पीतिः जिला लाहौल स्पीति में जहां बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई। तो वहीं पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी है। जिला लाहौल स्पीति के काजा उप मंडल की बात करें तो यहां पर भी 2 फुट से अधिक बर्फबारी हुई है, जिससे घाटी का जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है, लेकिन शिक्षा का जुनून भी बर्फबारी के बीच कम नहीं हुआ और बर्फबारी के बीच भी छात्राएं पैदल चलकर काजा स्कूल पहुंची। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में तैनात सहायक लोक संपर्क अधिकारी अजय बनयाल ने एक वीडियो अपनी प्रोफाइल पर साझा किया है, जिसमें बर्फबारी के बीच भी छात्राएं पैदल स्कूल की ओर रवाना हो रही है।

काजा उपमंडल में छात्राओं के लिए एकमात्र सरकारी छात्रावास है। जहां पर काजा उपमंडल के विभिन्न इलाकों से 60 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रखी है। ऐसे में बर्फबारी भी शिक्षा के प्रति बेटियों का जुनून कम नहीं कर पाई है। बीते दिन हुई बर्फबारी के चलते जहां स्पीति घाटी में सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है तो वहीं कई इलाकों में बिजली भी गुल है। भारी बर्फबारी के बाद अब लोगों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में मौसम साफ होने की स्थिति में अब सड़कों से बर्फ हटाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि घाटी में 2 दिनों तक बर्फबारी हुई है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़कों को बहाल करें और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करें।

- विज्ञापन -

Latest News