Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लाहौल में शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला, कुल्लू घाटी में शुरू हुई बारिश

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल एवं स्पीति में शुक्रवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी के कारण लाहौल और कुल्लू घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हो चुके हैं। कुल्लू घाटी में मनाली , लगघाटी, मणिकर्ण घाटी, बंजार सहित अन्य साथ लगती ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है तथा निचले क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो गया है। लाहौल घाटी में पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है तथा लोगों को घरों में रहने की अपील की है तथा बिना किसी एमरजेंसी के वाहन लेकर न निकले।

बर्फबारी के बाद रास्तों पर सफर करना जोखिम भरा हो सकता है। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि बर्फबारी के दौरान अनावश्यक यात्र करने से बचें और अपने सुरक्षित स्थान पर रहें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबर पर संपर्क करें। बर्फबारी के दौरान सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं और दृश्यता भी कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। किसी भी समस्या या सहायता की आवश्यकता होने पर पुलिस को सूचित करें, ताकि त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

Exit mobile version