Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चाईना बॉर्डर ग्लेशियर पर पैर फिसलने से शहीद हुए जवान का राजकीय सम्मान से किया गया अंतिम संस्कार

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अधीन पंचायत लंज खास का जवान शहीद हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद रोहित कुमार (25) वर्ष 2018 में आरटी बटालियन में भर्ती हुआ था। रोहित कुमार मौजूदा समय में अरुणाचल प्रदेश के तहत चाइना बॉर्डर में कार्यरत था तथा 1 जनवरी पैट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर के ऊपर पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन गहरी चोट से मौत हो गई। इसकी सूचना परिवार को मिली तो परिवार सहित पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा घर में परिवार को ढांढस बंधवाने वालों का तांता लगा हुआ है। शहीद रोहित कुमार अभी 3 नवंबर पहले ही छुट्टी काटकर वापिस ड्यूटी गया था। माता रानी देवी ने मनरेगा में दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण किया। जब बेटा कामयाब हुआ और अच्छे दिन आए तो इतना बड़ा कहर मां बेटी पर पड़ गया वहीं आज सुबह करीबन चौथे दिन शव पैतृक गांव लंज पहुंचा। लंज में पहुंचते ही रोहित कुमार अमर रहे वंदे मातरम के नारों से गुंजायमान हुआ। युवाओं ने रानीताल से लेकर शहीद के घर तक क्षेत्र के युवाओं ने शहीदी रैली निकाली। साथ ही अंतिम धाम पर आरटी बटालियन द्वारा सलामी दी गई। साथ ही शहीद की वहन रीना देवी ने मुखाग्नि दी । साथ क्षेत्र के तमाम लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। शहीद के मामा शमशेर ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि घर को चलाने वाला चिराग नहीं रहा । अब परिवार का गुजारा चला पाना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार व विधायक केवल पठानिया के समक्ष मांग उठाई है कि शहीद की वहन को किसी नॉकरी का प्रावधान किया जाए। वहीं प्रशासन की तरफ से एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल, डीएसपी का़गड़ा अंकित शर्मा तहसीलदार कांगड़ा मोहित रत्न, नायब तहसीलदार हारचकियाँ डीसी राणां ,सरकार की तरफ से केवल सिंह पठानिया के भाई डाक्टर सुनीत पठानिया, पूर्व सैनिक लीग व्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कैटन वंदराल, सोशल मीडिया अध्यक्ष विनय ठाकुर,पूर्व कैप्टन अमर सिंह, सुवेदार अनिल राणा, नायक सुवेदार ओम प्रकाश, पूर्व हवलदार नागेश, सुवेदार शेर सिंह निखिल राणां, मामा का लडका व बहन रीता देवी कंपनी की तरफ से नायब सुवेदार शिवा शुक्ला नायब सुवेदार ओमप्रकाश साथ स्थानीय पंचायतों के प्रधानों सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version