Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भरमौर के नागरिक हस्पताल व होली स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही मिलेगी एक्सरे की सुविधा: विधायक Dr. Janak Raj

भरमौर: जन -जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में वीरवार को लोक निर्माण विभाग भरमौर के विश्राम गृह में भरमौर के विधायक डॉ जनक राज द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उपमंडल के सभी पत्रकारों ने भाग लिया। पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक ने बताया कि चौरासी ऐतिहासिक मंदिरों व हमारे पूर्वजों की धरोहर की पवित्रता बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने भरमौर नागरिक हस्पताल व होली स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही एक्सरे की सुविधा मिलने की भी बात कही व अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी भरमौर नागरिक हस्पताल में जल्द ही शुरू करवाई जाएगी।

उन्होंने चोली संस्पेंशन पुल के टूटने व उसकी आधी लागत की भरपाई जे एस डब्ल्यू कंपनी द्वारा करने की बात कही व जल्द ही लूना वैली पुल का कार्य भी पूरा हो जाऐगा जो आज से पुल को जोडने का कार्य शुरू हो चुका है उन्होंने बताया कि होली उतारला सडक मार्ग जो कि जिला चंबा के लोगों के लिए बरदान सिद्ध हो सकती है। जल्द ही इसके लिए केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे।

उन्होंने कुछ कांग्रेस नेताओं पर कार्य में अड़ंगा डालने के भी आरोप लगाए उन्होंने बताया कि भरमौर की जनता ने मुझे चुना है व उनकी हक की लडाई व हर दुख तकलीफ़ में भागीदार होने के लिए में तैयार हुं इसके लिए चाहे किसी आन्दोलन का रूख ही तैयार क्यों न करना पड़े उन्होंने बताया कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र की हर सम्सयाओं से में अवगत हूं व हर सम्सया का हल चरणबद्घ तरीके से व उसे निपटाने के लिए सरकार को भी समय -समय पर अवगत करवाया जाऐगा।

Exit mobile version