बेरोजगार युवाओं के प्रतिभा का शोषण कर रही प्रदेश सरकार : महेंद्र धर्माणी

सरकार गेस्ट टीचर भर्ती के माध्यम से युवाओं को 200-300 प्रति पीरियड मानदेय देकर युवाओं की डिग्री का अपमान कर रही है।

शिमला (गजेंद्र): प्रदेश सरकार की एक और गारंटी झूठी साबित हुई है। भाजपा प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के सम्मान व प्रतिभा को ठगा है। पहली कैबिनेट में 1लाख युवाओं को सरकारी रोजगार और 5 साल में 5 लाख रोजगार की बात करने वाली कांग्रेस सरकार आज अपने चहेतों को लाभ देने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चयन बोर्ड को बंद करके मेरिट को दरकिनार कर आज सरकार गेस्ट टीचर भर्ती के माध्यम से युवाओं को 200-300 प्रति पीरियड मानदेय देकर युवाओं की डिग्री व उपाधि का अपमान कर रही है। सरकार बेरोजगार युवाओं का लाभ उठा कर उन्हें ऐसी योजनाओं के माध्यम से भटकाने का प्रयास कर रही है।

प्रवक्ता धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले रोजगार के अवसर पैदा करने व नए पद सृजित करने का वादा भी कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले किया था, परन्तु आज हाल यह है कि खाली पड़े पदों को आजतक सरकार भर नहीं पाई उल्टा चोर दरवाजे से भर्ती कर बेरोजगारों को ठग रही है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि झूठी सरकार अपनी झूठी गारंटीयों का खुलासा करें और ये बताए कि पहली कैबिनेट में जो 1 लाख नौकरियां देनी थी उनका क्या हुआ?

भाजपा प्रवक्ता धर्माणी ने कहा भाजपा युवा विरोधी और युवाओं का शोषण करने वाली सरकार की इस नीति को गलत मानती है और इसे तुरंत वापिस लेने कि मांग करती है साथ ही यह भी मांग करती है कि सरकार अपने चुनावी वायदे क़े अनुसार 1 लाख सरकारी नौकरी दे और सरकारी चयन आयोग बोर्ड के माध्यम से पढ़े-लिखें बेरोजगार युवाओं को स्वाभिमान और सम्मान से नौकरी प्रदान करें ताकि वे सम्मान के साथ जीवन यापन कर सके।

- विज्ञापन -

Latest News