Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार कर रही बेहतरीन बजट का प्रावधान

सुजानपुर (गौरव जैन) : हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन बजट का प्रावधान कर रही हैं। शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं। यह बात डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह के वार्षिक परितोषणा वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं और सरकार ने 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा करके विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलते हुए हिमाचल के प्रत्येक जनमानस का पूरा ख्याल रखा हैं।

उन्होंने कहा कि सुख आश्रय योजना के अंतर्गत उन बच्चों को समाज की उस पहली पंक्ति में लाकर खड़ा किया है, जहां केवल आमिर घरानों के बच्चे ही खड़े दिखाई पड़ते थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आपदा से घिरा हुआ था। उस समय कोई और खड़ा हिमाचल के लिए नहीं हुआ, केवल मुख्यमंत्री आगे आए और आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड रुपए का विशेष बजट का प्रावधान किया, ताकि हिमाचल की जनता को राहत मिल सके। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इससे पहले स्कूल प्रांगण में पहुंचे मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश वर्मा सहित तमाम स्टाफ सदस्यों गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सरस्वती वंदना एवं वंदे मातरम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्कूल प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर मुख्य अतिथि एवं दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चों के अभिभावकों को तमाम बातों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल क्षेत्र एवं राज्य सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं समय-समय पर चलाई जाती हैं। उन सभी में पर बढ़-चढ़कर भाग लेता हैं। हर फील्ड में स्कूल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने खूब धमाल मचाई और सभी का खूब मनोरंजन किया।

Exit mobile version