विज्ञापन

उप निरीक्षक कुलदीप पटियाल ने संभाला Nadaun थाना प्रभारी का अतिरिक्त कार्यभार

सुजालपुर (गौरव जैन) : जिला हमीरपुर के नादौन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगराज चंदेल के निलंबन के बाद सुजानपुर थाना से आए उप निरीक्षक कुलदीप कुमार ने थाना प्रभारी का कार्य अस्थाई तौर पर संभाल लिया है। जब तक नादौन थाना प्रभारी की नियुक्ति यहां पर नहीं होती तब तक कुलदीप कुमार ही यहां का कार्य.

सुजालपुर (गौरव जैन) : जिला हमीरपुर के नादौन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगराज चंदेल के निलंबन के बाद सुजानपुर थाना से आए उप निरीक्षक कुलदीप कुमार ने थाना प्रभारी का कार्य अस्थाई तौर पर संभाल लिया है। जब तक नादौन थाना प्रभारी की नियुक्ति यहां पर नहीं होती तब तक कुलदीप कुमार ही यहां का कार्य देखेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार रात को नादौन थाना में एसपी आकृति शर्मा की दबिश के दौरान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगराज चंदेल, अतिरिक्त उप निरीक्षक बेसरी राम और मुख्य आरक्षी सतेंद्र कुमार को शराब के नशे में पाए जाने के चलते निलंबित किया गया था। तीनों का मुख्यालय हमीरपुर लाइन हाजिर किया गया है उप निरीक्षक कुलदीप पटियाल इससे पहले थाना धर्मपुर में बतौर थाना प्रभारी सेवाएं दे चुके हैं वर्तमान में सुजानपुर थाना में कार्यभार संभाले हुए हैं।

Latest News