Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Shimla में HRTC बस में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला

शिमला (गजेंद्र) :  शिमला राजधानी शिमला के लिफ्ट के समीप एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एचआरटीसी की बस में अचानक आग लग गई। यह बस पुजारी से पुराना बस स्टैंड आ रही थी और लिफ्ट के समीप जैसे ही बस सवारियों को उतारने के लिए रुकी, तो इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते बस से धुएं की लपटें निकलने लगी।

वहीं बस यात्रियों से पूरी तरह से भरी थी। बस में अफरा-तफरी मच गई और सभी सवारियाें काे समय रहते नीचे उतर गई। वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी और अग्निशमन की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आज कैसी लगी इसके कारणों का अभी तक पता नहीं। बस में आग लगने से लिफ्ट के पास दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही भी काफी देर तक बंद रही और लंबा जाम लगा हुआ है।

वहीं एचआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे उनका कहना है कि यह बस स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी और पूजारली से सवारियां लेकर वापस बस स्टैंड की ओर आ रही थी और लिफ्ट के समीप चालक ने जैसे ही सवारियों को उतारने के लिए बस को रोका, तो बस के इंजन में आग लग गई। उन्होंने कहा कि यह आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी तक का पता नहीं चल पाया है। आग से बस को तो नुकसान हुआ है, लेकिन सवारियों काे किसी तरह की कोई चाेट नहीं आई है।

Exit mobile version