Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सुजानपुर भाजपा नेताओं ने ली चुटकी कहा ये है कांग्रेस का व्यवस्था परिवर्तन और नया दौर: विनोद ठाकुर

सुजानपुर(गौरव जैन): सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिला कांग्रेस अध्यक्ष के सामने प्रदेश सरकार की कार गुजारी को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं वायरल वीडियो के ऊपर सुजानपुर भाजपा नेताओं ने भी चुटकी ली है सुजानपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे वर्तमान में जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहां की बीते सात महीनो से भाजपा कहती आ रही है कि कांग्रेस पार्टी और सुजानपुर विधायक ने चुनाव जीतने के लिए झूठी गारंटिया प्रदेश और सुजानपुर की भोली भाली जनता को दी थी जिन्हें पूरा करने में प्रदेश सरकार और सुजानपुर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का व्यवस्था परिवर्तन यह है कि अब कांग्रेस के पदाधिकारी ही प्रदेश सरकार को कोसने लग पड़े हैं किस तरह से प्रदेश सरकार युवा वर्ग को प्रताड़ित कर रही है यह सब कुछ कांग्रेस के संगठन के इस पदाधिकारी ने बोलकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने जो कुछ कहा है वह प्रदेश सरकार की कारगुजारी है उनका यह बयान इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्थापित हुए सात महीने हो गए हैं लेकिन इन सात महीनों में कांग्रेस पार्टी ने चुनावी बेला पर जो वायदे किए थे उनका आज तक कुछ नहीं बना| विनोद ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश का युवा नौजवान अपने परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहा है प्रदेश सरकार ने जिला हमीरपुर से चयन बोर्ड को जो बंद किया है उसके कारण युवा वर्ग प्रताड़ित हो रहा है ना तो यह सरकार कोई पोस्ट निकालती है और ना कोई इंटरव्यू ब्लॉक अध्यक्ष ने सरकार के इस रवैया पर सरकार को नसीहत देते हुए यहां तक कह डाला है कि अगर सरकार का ये रवैया ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में कभी कांग्रेस जीत दर्ज नहीं करेगी अध्यक्ष ने वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के 40 विधायक जो जीते हैं उनकी एकजुटता पर भी सवाल खड़े किए हैं और कहां है कि कोई भी एकजुटता के साथ प्रदेश में काम नहीं कर रहा है। भाजपा नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो जनता महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन ₹2 प्रति किलो गोबर और ₹100 प्रति लीटर दूध जैसी बंडल गारंटियों का इंतजार कर रही है।

Exit mobile version