सुजानपुर के व्यापारी अंकुश गुप्ता ने बढ़ाया Sujanpur का मान

सुजानपुर (गौरव जैन) : कभी चिप्स कुरकुरे बेचकर अपना व्यवसाय शुरू करने वाले सुजानपुर के अंकुश गुप्ता आज सुजानपुर शहर का एक ब्रांड बन कर सामने आए हैं। कड़ी मेहनत और ईमानदारी के दम पर उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाते हुए आज उस मुकाम को हासिल किया है, जो केबल मेहनत के दम पर ही.

सुजानपुर (गौरव जैन) : कभी चिप्स कुरकुरे बेचकर अपना व्यवसाय शुरू करने वाले सुजानपुर के अंकुश गुप्ता आज सुजानपुर शहर का एक ब्रांड बन कर सामने आए हैं। कड़ी मेहनत और ईमानदारी के दम पर उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाते हुए आज उस मुकाम को हासिल किया है, जो केबल मेहनत के दम पर ही हासिल किया जा सकता है। गुरुवार को जिला मुख्यालय में शराब के ठेकों की नीलामी का दौर राज्य सरकार द्वारा किया गया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अगुवाई में तमाम कार्रवाई संपन्न करवाई गई। इस दौरान सुजानपुर सबडवीजन के अंतर्गत आने वाली शराब के ठेकों की नीलामी के लिए खुली बोली लगाई गई, जिसमें शहर के वाइन व्यापारी अंकुश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय भोम सेन गप्ता ने सबसे अधिक बोली 14 करोड़ 5 लाख लगाकर अपने नाम की है। सबसे अधिक बोली लगाकर अंकुश गुप्ता ने जहां अपना लोहा मनवाते हुए। इस बोली को अपने नाम किया। वहीं इस बात को भी प्रमाणित किया के मेहनत ईमानदारी के दम पर आप उस मुकाम को हासिल कर सकते हैं। जिसके आप सपने देखते हैं।

बताते चलें कि अंकुश गुप्ता और उनके बड़े भाई अनुज गुप्ता ने अपना व्यवसाय चिप्स कुरकुरे बेचने से शुरू किया था। लंबा समय इन्होंने इस व्यवसाय में लगाया दुकान दुकान जाकर लोगों से चिप्स कुरकुरे के आर्डर लेना, फिर उस आर्डर का भुगतान करना इस तरह से उन्होंने अपने कारोबार को शुरू किया। धीरे-धीरे उन्होंने अपने कारोबार में बढ़ोतरी करते हुए, बीएस जी सोलर एनर्जी का कारोबार शुरू किया। इस दौरान वह शराब के कारोबार में भी शामिल हुए। शुरुआत में उन्होंने शराब का सांझा कारोबार किया। वहीं इसके बाद अकेले ही इस लाइन में अपने आपको साबित करके एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। आज अंकुश गुप्ता ने शराब ठेकों की सुजानपुर सबडिवीजन की सबसे अधिक बोली लगाकर बोली को अपने नाम किया है। इस बोली को अपने नाम करने वाले वे सुजानपुर के इकलौते व्यापारी हैं।

वर्तमान में अंकुश गुप्ता शराब कारोबार के साथ-साथ बीएस जी सोलर ईको अनेरजी, हेल्थी वर्ल्ड वाटर प्यूरीफाई , परिधान टेक्सटाइल के साथ साथ शेयर मार्कटिंग का काम संभाल रहे हैं इस पूरे कारोबार को आगे बढ़ाने में उनके बड़े भाई अनुज गुप्ता का पूरा योगदान है। अंकुश गुप्ता राजनीतिक गलियारों में भी एक विशेष नाम कमाए हुए हैं। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर मंडल के उपाध्यक्ष पद पर विराजमान है। लगातार वार्ड पार्षद का चुनाव जीतते रहे हैं, पूर्व में भाजपा सरकार के दौरान नगर परिषद सुजानपुर में पार्टी की ओर से मनोनीत पार्षद के पद पर तैनात थे, समाजिक गलियारों में भी उनकी अलग पहचान हैं।

- विज्ञापन -

Latest News