Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sukhu सरकार ने आम जनता को दिया बड़ा झटका, Himachal में महंगा हुआ डीजल, इतने रुपए बढ़ाया वैट

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित कांग्रेस ने आम जनता को बड़ा झटका देते हुए डीजल पर 3.01 रुपए प्रति लीटर वैट की वृद्धि की है, जिससे सभी तरह के सेवाएं मंहगी होने के साथ ही मंहगाई भी बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार में आज ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था और इसमें सात नये कैबिनेट मंत्रियों के अलावा छह मुख्य संसदीय सचिव और संसदीय सचिव शामिल किए गए। राज्य सरकार लेकिन साथ ही डीजल पर वैट में भारी बृद्धि कर आम जनता को भी झटका दे डाला। इससे राज्य में डीजल के दाम 83 रुपए से बढ़ कर 86 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गए हैं। वैट वृद्धि को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

प्रदेश में डीजल महंगा हाेते ही विपक्षी नेताओं ने भी सरकार काे घेरना शुरू कर दिया हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा की 619 कार्यालय डिनोटिफाई करने के बाद कांग्रेस की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को एक और तोहफा दिया है आज कांग्रेस सरकार ने डीजल पर वैट की दरें बढ़ा दी है जिसके कारण आज डीजल 3.01 रुपए महंगा हो गया है। आज से पहले डीजल पर प्रदेश सरकार वैट 4.40 रुपए लेती थी पर सरकार ने आज से वैट की दरों में बढ़ोतरी करने के बाद वैट 7.40 रुपए कर दिया है, इसके कारण डीजल की कीमत हिमाचल प्रदेश में अब लगभग 86रुपए हो चुकी है।

बता दें, हिमाचल प्रदेश में दो बड़े सीमेंट प्लांट बंद पड़े हैं। इसमें अंबुजा और एसीसी सीमेंट प्लांट दोनों आते हैं , इन प्लांट के बंद होने से हिमाचल के राज्य कोश को काफी घाटा हो रहा है। अंबुजा सीमेंट प्लांट के बंद होने से प्रति माह 68 करोड़ और एसीसी सीमेंट प्लांट बंद होने से प्रतिमा 50 करोड़ का राज्य कोष को घाटा हो रहा है।

Exit mobile version