Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुख्यमंत्री बनने के बाद आज Bilaspur का दौरा करेंगे Sukhvinder Sukhu

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन होने के उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह पहला बिलासपुर दौरा है। निश्चित रूप से बिलासपुर वासियों को उनके इस दौरे से बड़ी उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री बिलासपुर में 23 मार्च को राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन समारोह पर पधार रहे हैं । सूचना यह है कि वह रात को भी बिलासपुर में ही रुकेंगे तथा नलवाड़ी मेले की अंतिम संस्कृतिक संध्या का आनंद भी उठाएंगे।अब तक की जो कार्यप्रणाली मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की रही है उससे लगता है कि बिलासपुर आने से पहले वह बिलासपुर के बारे में कोई ठोस निर्णय लेकर ही आएंगे।

पिछले 45 वर्षों से राजनीति में सिक्रय सुखविंदर सिंह सुक्खू बिलासपुर के भाखड़ा विस्थापितों की समस्याओं को भलीभांति परिचित हैं। और निश्चित रूप से उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी है कि किस तरह कुर्बानी देकर बिलासपुर के लोगों ने देश को रोशन किया था। सरकार कोई भी रही हो लेकिन भाखड़ा विस्थापितों की कुछ समस्याएं अभी तक लंबित हैं। पिछले दिनों बिलासपुर भाखड़ा बांध विस्थापित समिति ने घुमारवीं से विधायक तथा हाल में गठित जिला शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष राजेश धर्माणी को सम्मानित किया था और उनसे अपनी समस्याओं के बारे में उल्लेख किया था। उस समय राजेश धर्माणी ने भी समिति को आश्वासन दिया था कि निश्चित रूप से इन समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। इन दिनों विधानसभा का बजट सत्न भी चल रहा है। ऐसे में व्यस्तताओं के बावजूद मुख्यमंत्री बिलासपुर आकर बिलासपुर वासियों को तथा बिलासपुर के भाखड़ा विस्थापितों को कोई ना कोई उपहार दे कर जाएंगे ऐसी आशा तमाम लोगों में है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि पूर्व सरकार द्वारा आरंभ किए गए ऐसे प्रोजेक्ट जिनके लिए धन का कुछ प्रावधान हो गया था उन्हें भी आगे बढ़ाया जाएगा। बिलासपुर में फोरलेनए रेलवे तथा 1400 करोड़ रु पयों की लागत से बनने वाला मंदिरों का प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है। बिलासपुर वासियों को आशा है कि निश्चित रूप से इन प्रोजेक्टों के बारे में भी मुख्यमंत्नी कोई सटीक निर्णय लेकर कुछ न कुछ संकेत देकर जाएंगे । राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन पर अक्सर मुख्यमंत्नी आते रहे हैं और बिलासपुर को कुछ ना कुछ देकर जाते रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या भाखड़ा विस्थापितों का कोई भी हल एकमुश्त तरीके से नहीं निकल पाया है। देखना है अपने पहले दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखिवंदर सिंह सुक्खू इस बारे में क्या कहकर जाते हैं।

Exit mobile version