सुल्लाह: खराब मौसम के कारण लीची का उत्पादन हुआ प्रभावित,फसल की कमाई में हुई भारी गिरावट

हालांकि, इस बार खराब मौसम के कारण पिछले वर्ष की तुलना में लीची की फसल में भारी गिरावट आई है।

सुल्लाह: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिक लीची उत्पादन के लिए प्रसिद्ध और राज्य में लीची का गढ़ कहे जाने वाले सुल्लाह ने नाम कमाया है। हालांकि, इस बार खराब मौसम के कारण पिछले वर्ष की तुलना में लीची की फसल में भारी गिरावट आई है। इस बार लीची सीजन में भारी गर्मी और बारिश की कमी के कारण करोड़ों का होने वाला लीची का कारोबार लाखों में सिमट गया है। इसके कारण यह सीजन घाटे का सौदा साबित हो रहा है।

दिल्ली से आए ठेकेदार दिलशान, जवाली से आए ठेकेदार नंदलाल और स्थानीय ठेकेदार वामदेव, तेज पाल, काला राम, अजय चड्ढा, ज्ञान चंद, संसार चंद, बंटी, चैना आदि ने बताया कि इस बार लीची की फसल पिछले सीजन की तुलना में कम पैदा हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी बाजार में सही कीमत नहीं मिल पा रही है, क्योंकि इस बार मौसम में आए बदलाव और बारिश के कारण लीची जल्दी पकने के कारण फट गई है और गिर रही है। इससे हमें लाखों का नुकसान हो रहा है।

ठेकेदारों के अनुसार हजारों क्विंटल लीची का उत्पादन इस बार घटकर सैकड़ों क्विंटल रह गया है। ठेकेदारों और किसानों ने राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। गौरतलब है कि लीची का सीजन बागवानों समेत सभी की जेबें भरता है क्योंकि सीजन के दौरान सुलह के एक हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं और बाहर से आने वाले लोगों को भी इससे रोजगार मिल रहा है। वहीं, दिल्ली के ठेकेदार दिलशान ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस सीजन में लीची की फसल की हालत खराब है।

- विज्ञापन -

Latest News