सुजानपुर (गौरव जैन) : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकासखंड सुजानपुर के कर्मियों को खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया ने शपथ दिलाई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा इस बीच इन विशेष दिनों में विकासखंड शुजालपुर के अंतर्गत आने वाली तमाम पंचायत में स्वच्छता को लेकर विशेष मुहिम चलाई जाएगी, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि युवा मंडल सहायता समूह अन्य ग्रामीण इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
पंचायत के सार्वजनिक रास्तों अन्य स्थान में स्वच्छता अभियान को चलाया जाएगा तमाम विषय को लेकर खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया ने इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए कार्यालय कर्मियों पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की तहत विभिन्न प पारंपरिक पेयजल स्रोतों, रास्तों एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए।