Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं, साहस के बल पर ढूंढ लेती है प्लेटफॉर्म : डा. आकृत्ति शर्मा

हमीरपुर (कपिल) : नेरी औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक डा. आकृति शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की हैं। रीना चन्देल, निर्मला धीमान एवं मोनिका ठाकुर महिला सामाजिक कार्यकर्ता इस अवसर पर विशेष अतिथि रहीं। डा. आकृति ने महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. सोमदेव शर्मा व आयोजन समिति को इस कार्यक्रम को बहुत सुन्दर ढंग से आयोजित करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, यह अपने साहस के बल पर अपने लिए प्लेटफॉर्म ढूंढ लेती है।

उन्होंने बच्चों को कहा कि हर इन्सान को जीवन में कुछ विशेष करने के लिए सपने जरूर देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए दृढ संकल्प करना चाहिए। उन्होंने बताया की वह बचपन से पिता व उनके स्टाफ की वर्दी को देखकर बहुत उत्साहित होती थी ओर उसमें कुछ विशेष शक्ति को भी महसूस करती थी, बावजूद अच्छे मेडिकल प्रोफैशन के उस विशेष शक्ति को पाने के बचपन सपने की कसक ने ही मुझे भारतीय पुलिस सेवा में आने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने विशेष कर छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर व्यक्ति में कुछ भी करने की क्षमता विद्यमान होती है बशर्ते वह उसे करने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ सपने देखे। उन्होंने बताया कि पिता के सख्त व्यवहार माता के संस्कारों व आईपीएस के प्रशिक्षकों के शब्दों ने ही उनके हौंसले बुलन्द किए, जिसकी बदौलत वह आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। विशेष अतिथियों ने भी अपने सम्बोधन में समाज में महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के लिए किए जा रहे सामाजिक कार्यों को मंच पर छात्र-छात्राओं से सांझा किया। इस अवसर पर सभी महिला प्राध्यापकों एवं महिला कर्मचारियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version