Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तांदी अग्नि पीड़ितों को घर बनाने के लिए मिलेंगे 7-7 लाख

धर्मशाला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को जिला कांगड़ा के धर्मशाला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023 में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए लाए गए विशेष राहत पैकेज को जिला कुल्लू के तांदी गांव में आग की घटना से प्रभावित परिवारों के लिए प्रदान करने का निर्णय लिया। पैकेज के तहत तांदी गांव के प्रभावित परिवारों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 7 लाख रुपए, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए एक लाख रुपए और गौशालाओं के नुकसान के लिए 50,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रभावित परिवारों को 30 जून, 2025 तक मकान के किराए के भुगतान के लिए 5,000 रुपए की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version