Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

6 विधायकों की गद्दारी से पूरे प्रदेश की साख पर लगा है धब्बा : CM Sukhu

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की 6 सीटों पर हो रहा चुनाव कांग्रेस और भाजपा का चुनाव नहीं बल्कि ईमानदारी बनाम बईमानी के बीच है। जिन पूर्व विधायकों ने धन के लालच में अपना ज़मीर बेच दिया, उनका समर्थन भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नहीं करना चाहिए। लोगों को पार्टी समर्थन से हट कर बेईमानों के विरूद्ध मतदान करना चाहिए, ताकि ईमान बेचने वालों को सबक सिखाया जा सके। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने धर्मशाला के अंतर्गत टंग में चुनावी बैठक के दौरान कही। इस असवर पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि यह चुनाव दो राजनीतिक दलों के बीच नहीं बल्कि जनता का सीधा चुनाव होने जा रहा है।

गद्दार पूर्व विधायकों ने प्रदेश, क्षेत्र और अपने परिवार का नाम डुबोया है। प्रदेश को उप-चुनावों में झोंकने वाले सरगना धर्मशाला से है। अपना ईमान बेच कर पार्टी व आम जनता से धोखा करने वाले सुधीर शर्मा पता नहीं क्या मुंह लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। धर्मशाला की जनता के मुद्दों एवं समस्याओं को सुलझाने के बजाए पूर्व विधायक जमीनों की खरीद-फरोख्त में व्यस्त रहे जबकि जनता के लिए अपने घर के दरबाजे बंद रखे। वह मात्र जमीनों की खरीद-फरोख्त और जनमत की सरकार को गिराने के षडय़ंत्र रचते रहे जो कि शर्मनाक है।

देवेंद्र सिंह जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के साथ तालमेल से धर्मशाला में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पूरा आशीर्वाद धर्मशाला के साथ है। जिस पूर्व विधायक की वजह से धर्मशाला की जनता को जो अपमान सहना पड़ा है, उसका हिसाब लेने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा कांग्रेस के नहीं हुए तो वह भाजपा के भी नहीं होंगे।

Exit mobile version