Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सड़क पर खड़ी थी गाड़ी, पुलिस ने टायर कर दिया लोक, काटा चालान

चिंतपूर्णी (अमन शर्मा) : चिंतपूर्णी ट्रैफिक पुलिस रविवार को क्षेत्र में पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। रविवार का दिन होने के कारण चिंतपूर्णी मन्दिर में भीड़ अधिक होने के कारण मां के दरबार में गाड़ियों की आवाजाही भी काफी ज्यादा थी। जिसके चलते ट्रेफिक कर्मचारीयों ने सुबह से ही ट्रेफिक व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाया हुआ था। ट्रेफिक कर्मी मुनीश और प्रदीप बाबा श्री माईदास सदन के पास खुद खड़े रहकर सारे ट्रैफिक को निकाल रहे थे तो इसी दौरान एक श्रदालु ने सड़क पर ही अपनी गाड़ी खड़ी की हुई थी। जिस कारण काफी देर तक मुख्य सड़क पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा। जैसे ट्रैफिक कर्मियों को सड़क पर गाड़ी के खड़ा होने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरन्त टायर लोक से गाड़ी का टायर लोक कर दिया। जिसके बाद कार के मालिक के आने पर ये लोक खोला गया और ट्रेफिक पुलिस की ओर से इस गाड़ी का आइडल पार्किंग का चालान भी किया गया। ट्रैफिक इंचार्ज सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि रविवार को ट्रेफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रेफिक कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए थे जिसके चलते गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।

Exit mobile version